भोपाल: नाला निर्माण में की देरी तो निगम ने कंपनी को किया 2 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड

author-image
एडिट
New Update
भोपाल: नाला निर्माण में की देरी तो निगम ने कंपनी को किया 2 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड

भोपाल नगर निगम ने एक कंस्ट्रशन कंपनी को काम में देरी करने के लिए 2 साल के लिए ब्लैक लिस्टेट कर दिया। कंपनी पर भारत टॉकीज के पास पटेल नगर में नाले के निर्माण का जिम्मा था, लेकिन निर्माण में काफी देरी की। यही वजह है कि कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने बालाजी इंफ्राकान को निगम की टैंडर प्रोसेस में भाग लेने से बैन किया है।

निगम ने दिया था 2 महीन का समय

निगम ने इस नाले के निर्माण के लिए टेंडर कॉल किए थे। इसमें मेसर्स बालाजी इंफ्राकान ने न्यूनतम दर का टेंडर डाला। इस पर 6 अक्टूबर 2018 को कार्य आदेश जारी किया गया और निर्माण के लिए दो महीने का समय निर्धारित किया गया, लेकिन इस अवधि में भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया।

45 दिन का समय और मांगा, फिर भी नहीं हुआ काम

बालाजी इंफ्राकान को काम पूरा करने के लिए नगर निगम ने सूचना पत्र देकर आगाह भी किया गया। जिसके बाद मेसर्स बालाजी ने निर्माण के लिए 45 दिन का समय और मांगा। लेकिन जब उसके बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो निगम ने इसे लापरवाही मानते हुए कंपनी को 2 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Bharat Talkies delay drain construction black listed company
Advertisment